शेयर करें
गोरखपुर (अभिषेक) । भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता, गोरखपुर लोकसभा सीट के पूर्व उम्मीदवार , पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष-गोरखपुर उपेन्द्र दत्त शुक्ला का गोरखपुर के छात्र संघ चौराहा स्थित पनेसिया हॉस्पिटल में दिल का दौरा पड़ने के कारण 60 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उपेंद्र दत्त शुक्ला ब्राम्हण चेहरे के रूप में थे , कार्यकर्ताओं में इनकी अच्छी पकड़ थी।
लॉकडाउन में उपेन्द्र दत्त शुक्ला के निधन की खबर जानकर बीजेपी के नेताओं की भीड़ लग गई सदर विधायक सहित अन्य नेता पहुंचे , गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने उपेंद्र दत्त शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर की लोकसभा सीट खाली हो गई थी योगी आदित्यनाथ के सीट से तब उपेंद्र दत्त शुक्ल उम्मीदवार थे । उस समय समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद से उपेंद्र दत्त शुक्ला को लगभग 4000 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। उपेंद्र दत्त शुक्ला को योगी आदित्यनाथ ने अपना राजनैतिक उत्तराधिकारी बताया था। अब उपेंद्र दत्त शुक्ल इस दुनिया में नही रहे।