शेयर करें
मई 30, 2022 9:00 अपराह्न
सतपुली l आए दिन आवारा पशुओं के कारण जहां रात को वाहनों को एक्सीडेंट का खतरा बना हुआ था वही इस कारण पशुओं को भी काफ़ी गंभीर चौटे लगती हैं l जिसे देखते हुए नगर पंचायत सतपुली के कर्मचारियों एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के ब्रेंड अम्बेडकर प्रेम सिंह रावत व समाज सेवा एवं शिक्षा समिति कोटद्वार के द्वारा नगर पंचायत सतपुली के सीमान्तर्गत आवारा गौ वंश पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बंधी गयी l जिससे रात में चलने वाले वाहनों से पशुवों को टक्कर से बचाया जा सके । इस दौरान सतपुली में तक़रीबन 20 आवारा पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाई गई l