शेयर करें
मई 20, 2022 3:07 अपराह्न
रूडकी : राष्ट्रीय डेयरी विकास योजना अंतर्गत दुग्ध समितियों के प्रबंध कमेटी सदस्यों का तीन दिवसी प्रशिक्षण सहकारी डेयरी प्रशिक्षण संस्थान लाल कुआं मैं कराया जा रहा है प्रशिक्षणार्थियों को रवाना करते हुए दुग्ध निरीक्षक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा की दुग्ध सहकारिता ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार प्राप्त कराने वाली सबसे अच्छी संस्था है उस के माध्यम से ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों को शहरी दूध उपभोक्ताओं से जोड़ा जाता है सहकारी संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने पर दूध सहभागिता मजबूत होगी जोध सिंह, विनीता ,करुणा ,विद्या, सतपाल शिमला ,रामफल, संदीप, मयंक, हर्ष सैनी, प्रवेश, शिवानी, सहित 26 प्रशिक्षणार्थी रवाना हुए.