लक्सर : लक्सर तहसील के गांव रसूलपुर उर्फ कंकर खाता के युवाओं ने लोहड़ी पर्व को बड़ी धूमधाम से और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया। इस अवसर पर गांव के सभी वर्ग के यूवाओं ने एक स्थान पर लकड़ीयां एकत्र करके पूर्ण विधि विधान के लोहड़ी प्रज्वलित की, तथा उत्साह के साथ उपस्थिति सभी युवाओं ने गांव के सभी लोगो को व आने जाने वाले व्यक्तियों को रोककर रेवड़ी एवं मूंगफली का प्रसाद वितरण किया तथा सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर युवा शिक्षक कर्मवीर चौधरी, शिक्षक अभिषेक चौधरी, शिक्षक नवीन पाल, जोनी गुर्जर, चौधरी श्याम वीर सिंह, चौधरी अजय,चौधरी शुभम, प्रिंस पाल, नितेश पाल आदि युवाओं ने बड़े हर्षोल्लास से भाग लिया।