लक्सर (जोनी चौधरी ) : हरिद्वार राजमार्ग पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा भवन की दीवार में सेंध लगाकर बदमाशों ने बैंक मे वारदात को अंजाम देने का असफल प्रयास किया। पड़ोस के दुकानदार की सूचना पर पुलिस और बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे।पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी।
हरिद्वार राजमार्ग पर शुगर मिल गेट के ठीक सामने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है। इससे सटी हुई लक्सर निवासी राजीव प्रजापति की भवन निर्माण से संबंधित सेट्रींग सामान की दुकान है। राजीव की दुकान का पिछला हिस्सा खुला हुआ है जहां वह सैटरिंग का सामान आदि रखते हैं। इसी से पीएनबी की पिछली दीवार लगी हुई है।
बीती रात को बदमाश राजीव की दुकान के पिछले हिस्से में पहुंचे और यहां से बैंक के स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के लिए दीवार में सेंध लगाने का काम शुरू कर दिया। बदमाशों ने कड़ी मशक्कत के साथ दीवार में सेंध लगाने का प्रयास किया। लेकिन इसमे वो सफल नही हो सके। सुबह किसी ग्राहक को जल्दी सामान की आवश्यकता होने पर राजीव भी दुकान पर जल्दी पहुंच गए।
‘ग्राहक को सामान देने के दौरान राजीव की नजर वहा एक बड़े गड्ढे पर पडी जो पहले वहा नही था तो उनके होश उड गए। राजीव ने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी।सूचना मिलते ही सीओ विवेक कुमार, कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी, एसएसआई नितेश शर्मा, मुख्य बाजार चौकी प्रभारी अशोक कश्यप मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस की सूचना मिलते ही बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
सीओ विवेक कुमार ने बताया कि बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए बैंक के आसपास में लगे सभी सीसीटीवी की जांच कराई जा रही है।