कोटद्वार । नगर निगम क्षेत्र के बालासौड स्थित एक वैडिंग प्वांइट में आयोजित राम कथा के सातवें दिन रविवार को राम वनवास, भरत मिलाप की कथा का वर्णन हुआ जहां पर श्रद्धालु कथा को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए ।
अयोध्या में राम के राजतिलक की तैयारी, कैकेयी के कोप भवन में प्रवेश, राजा दशरथ द्वारा उनकी मनुहार में तीन वरदान देते हुए श्रीराम को वनवास की आज्ञा देना, सीता, लक्ष्मण सहित राम का वन गमन और चित्रकूट में भरत मिलाप तक के बहाने रामायणकालीन पारिवारिक, सामाजिक एवं राजनैतिक मूल्यों के प्रति आचार्य विनोद कण्डवाल ने जागरुकता भरे संदेश दिए। आचार्य विनोद द्वारा आज के वर्णन को इतने सरल व भावुक भाषा में श्रद्धालु के समक्ष प्रस्तुत किया तो भक्त भी भावभिवोर हुए बिना नहीं रह सके । नगर निगम कोटद्वार में उत्तराखण्ड सरकार के नामित पार्षद कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना, बालासौड़ वार्ड से पार्षद नीरूबाला खन्तवाल तथा नामित पार्षद आशा डबराल श्री रामकथा भक्ति ज्ञान गंगा के मुख्य आयोजनकर्ता हैं।