शेयर करें
कोटद्वार । कांग्रेस सेवादल व एनएसयूआई द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन किया गया । सभी कार्यकर्ता बद्रीनाथ मार्ग स्थित कार्यालय में एकत्रित हुए । जहाँ पर प्रदेश सरकार के खिलाफ सामाजिक दूरी बनाकर सत्याग्रह आंदोलन किया गया ।
इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि न्यायोचित सत्य का आग्रह ही सत्याग्रह है। सत्य ये है की उत्तराखंड के काबीना मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिजनों ने कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद उन सभी कानूनों का उल्लंघन किया है, जो इस कोरोना महामारी के संक्रमण काल में अपराध है। इन सभी गलतियों के लिए राज्य सरकार पहले ही रंवाई उत्तरकाशी के प्रवीण जयाडा जैसे साधारण नौजवान पर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चुकी है। लेकिन उससे अधिक संगीन स्थिति के बावजूद सतपाल महाराज के राजनीतिक रसूख के आगे कानून अब तक कुछ नहीं कर पाया।
वक्ताओ ने कहा कि आखिर एक प्रदेश में एक ही सरकार द्वारा रसूखदार और आमलोगों के लिए अलग-अलग कानून और व्यवस्था क्यो है ।सत्याग्रह आंदोलन में पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा, सौरव पांडे, तेजपाल पटवाल, बृजेंद्र , प्रवेश रावत, पवन रावत, राकेश शर्मा, देवेन्द्र भट्ट, आलोक बडोला व अतुल नेगी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।