शेयर करें
देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने सरकार के उस आदेश को हैरतअंगेज़ और दुर्भाग्यपूर्ण करार किया है जिसमे शिक्षा विभाग ने अपने सभी प्राचार्यों और अध्यापको को मुख्यालय में हाज़िर होने को कहा है, ऐसा न करने की सूरत मे शिक्षकों की अप्रैल की तनख्वाह काट लेने की धमकी भी दी गयी है।
प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि आज के परिदृश्य में ये कैसे संभव होगा जबकि सभी जिलों के बॉर्डर सील किये जा चुके हैं, इस तरह केआदेश शिक्षकों के साथ ज्यादती होगी। सरकार को चाहिए कि इस फैसले पर पुनः विचार करें.